Breaking News

अब जायद की 9 फसलें भी बीमा और केसीसी के दायरे में आएंगी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि निदेशालय (Agriculture Directorate) में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि जायद सीजन (Zaid Season) की 9 फसलों (9 Crops) को फसल बीमा (Crop Insurance) तथा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के दायरे में लाया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज आंवला की फसलों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि इन फसलों को बीमा के दायरे में लाने से किसानों को उनकी फसलों पर मौसम तथा अन्य संभावित अनचाहे नुकसान से बचाया जा सकता है।

नशे में बिजली ट्रांसफर पर चढ़ा युवक, करंट की चपेट में आया तो झुलसकर नीचे गिरा

इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ढैंचा बीज तथा जिप्सम सप्लाई की समुचित व्यवस्था अग्रिम रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को व्यय करने में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रवींद्र, सचिव वित्त मिनिस्थी एस, नाबार्ड के प्रबंध निदेशक, कृषि निदेशक तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

AKTU में क्रिप्टोग्राफी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

छात्रों को नई तकनीकी से खुद को रखना होगा अपडेटः प्रो जेपी पाण्डेय लखनऊ। डॉ ...