Breaking News

Gold : मांग घटी, गिरावट जारी

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन Gold सोने में गिरावट आई। बुधवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोना 250 रुपये टूटकर 31 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बीते सत्र में इसमें 100 रुपये की गिरावट आई थी। चांदी भी 140 रुपये गंवाकर 39 हजार 300 रुपये प्रति किलो पर बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold 0.21 फीसद कमजोर होकर 1325.90 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बंद हुआ। चांदी भी 0.18 फीसद के नुकसान के साथ 16.39 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 250 रुपये घटकर 31 हजार 300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 800 रुपये के पिछले स्तर पर जस की तस बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 105 रुपये के नुकसान में 38 हजार 190 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का 74000-75000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर यथावत रहा।

About Samar Saleel

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...