Breaking News

आईपीएल के इस सत्र के बाद धोनी लेंगे संन्यास? उथप्पा ने दिया जवाब, बताया किस स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी

आईपीएल 2025 (ipl 2025) की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को चौके- छक्कों की बरसात करते हुए देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी के संन्यास पर बात की है। उन्होंने बताया कि सीएसके के पूर्व कप्तान खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और अगर वह संन्यास नहीं लेते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।

गोमतीनगर स्टेडियम में आयोजित किया गया उत्तर रेलवे की अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता

आईपीएल के इस सत्र के बाद धोनी लेंगे संन्यास? उथप्पा ने दिया जवाब, बताया किस स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी
उथप्पा ने कहा- मुझे नहीं लगता कि जुनून कभी खत्म होता है। एमएस का खेल के लिए प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है। इसी वजह से वह खेल भी रहा है। इस उम्र में भी विकेट के पीछे वह सबसे चुस्त है। अगर आपके पास वैसा कौशल और जुनून है तो मुझे नहीं लगता कि किसी कारण से रूकने की जरूरत है। अगर सत्र के अंत में वह संन्यास लेते हैं तो भी मुझे हैरानी नहीं होगी। और अगर इसके बाद वह चार सत्र और खेलते हैं तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला।

धोनी ने पिछले सीजन छोड़ी थी कप्तानी

43 वर्षीय धोनी आईपीएल के 18वें सत्र में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। धोनी ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है और वह इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने पिछले सीजन से ठीक पहले सीएसके की कमान छोड़ दी थी जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान बनाए गए थे। गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके पिछले सत्र में पांचवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी।

उद्घाटन मैच से पहले ग्राफिक्स में देखें सभी 10 टीमों के स्क्वॉड और संभावित-11, साथ में पूरा शेड्यूल

फैंस को धोनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद

धोनी पिछले सीजन सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे। धोनी अंतिम समय में बल्लेबाजी के लिए आते थे और कुछ शानदार शॉट खेलकर प्रशंसकों का मनोरंजन करते दिखे थे। धोनी ने आईपीएल 2024 में 220 से अधिक के स्ट्राइक रेट और 53.67 के औसत से 161 रन बनाए थे। पिछले सीजन के दौरान धोनी कथित तौर पर चोट की समस्या से भी जूझ रहे थे। फैंस को उम्मीद है कि इस सीजन धोनी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

उथप्पा ने आगे कहा- जहां तक माही का सवाल है तो मुझे लगता है कि हमें उसकी जबरदस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी क्योंकि वह सातवें या आठवें नंबर पर उतर सकते हैं। पिछली बार भी हमने देखा कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...