भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब से इंग्लैंड पहुंचे,उनका अंदाज ही बहुत ज्यादा बदला हुआ सा नजर आ रहा है। अभी तक वो इस दुनिया कप में चार शतक जड़ चुके हैं व एक अर्धशतक। उनकी इन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बर्मिंघम में बांग्लादेश के विरूद्ध मिली 28 रनों से जीत में रोहित ने 104 रन की बड़ी पारी खेली।
टीम को जीत दिलाने के बाद हिटमैन खासतौर पर एक लड़की से मिलने पहुंचे व उसे अपने ऑटोग्राफ दिए हुए हैट गिफ्ट में दी। दअरसल रोहित ने अपनी पारी में एक जोरदार छक्का जड़ा, जो लड़की को जाकर लग गई। मैच के रोहित ने स्टेडियम से पीछे जाकर फैंस के साथ दिए व अपनी फैन मीना से मिलकर उनका हालचाल जाना।
बांग्लादेश के विरूद्ध रोहित ने 92 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके व पांच छक्के जड़े। उन्होंने वनडे करियर का 26वां शतक लगाया। रोहित किसी भी दुनिया कप में चार शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2003 दुनिया कप में तीन शतक लगाए थे।
रोहित इस दुनिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर आ गए हैं। उनके अभी तक 544 रन हो चुके हैं। उनके बाद इस सूची में डेविड वॉर्नर व एरोन फिंच हैं। हिटमैन ने लगातार तीसरे वर्ष वनडे क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाए।