Breaking News

गोमतीनगर स्टेडियम में आयोजित किया गया उत्तर रेलवे की अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। गोमतीनगर में स्थित स्टेडियम में आज 19 मार्च 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता (Inter-Zonal Hockey Tournament) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उदघाट्न मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा (SS Sharma) ने किया। नॉक आउट बेस पर होने वाली यह प्रतियोगिता आगामी 20 मार्च तक चलेगी।

आईपीएल के इस सत्र के बाद धोनी लेंगे संन्यास? उथप्पा ने दिया जवाब, बताया किस स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी

गोमतीनगर स्टेडियम में आयोजित किया गया उत्तर रेलवे की अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता

इसमें उत्तर रेलवे के मुख्यालय की टीम तथा लखनऊ, दिल्ली, अंबाला एवं फिरोजपुर मंडलों सहित कुल 05 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल 20 तारीख़ को खेला जाएगा तथा पुरस्कार विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

पेट्रोल डाला फिर फेंकी सुलगती सिगरेट, जिंदा जल गई; मोबाइल के वो सबूत…

आज का उदघाट्न मैच फिरोजपुर और अंबाला मण्डल जबकि आज का दूसरा मैच लखनऊ एवं दिल्ली मंडलों की टीमों के बीच खेला गया। उद्घाटन के इस अवसर पर मैच से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने मैच खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।

गोमतीनगर स्टेडियम में आयोजित किया गया उत्तर रेलवे की अंतर्मण्डलीय हॉकी प्रतियोगिता

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने खेलों को जीवन का अनिवार्य अंग एवं आपसी सौहार्द्र तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दीं तथा सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी एंड डब्ल्यू), देवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

Lucknow University: प्राणीविज्ञान विभाग द्वारा SERB-SSR गतिविधि के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्राणीविज्ञान विभाग स्थित क्रोनोबायोलॉजी (Department of Zoology) उत्कृष्टता केंद्र ...