Breaking News

रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका, IPL में अब तक कोई भी नहीं कर पाया ऐसा

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की गिनती आईपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है। वह निचले क्रम पर उतरकर अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं और गेंदबाजी में भी उनके स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है। वह अपना ओवर जल्दी पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं। फील्डिंग में भी वह बड़े महारथी हैं। किसी भी टीम के लिए वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में तुरुप का इक्का साबित होंगे। आईपीएल 2025 में रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

 

जडेजा को है 41 रनों की जरूरत

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। इस मैच में अगर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 41 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में अपने तीन हजार रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 240 मैचों में कुल 2959 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले हैं।

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में हासिल किए हैं 160 विकेट

दूसरी तरफ गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में कुल 160 विकेट हासिल किए हैं। अब अगर वह 41 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए जाएंगे। उनसे पहले आईपीएल में आज तक कोई भी ऑलराउंडर ये बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना पाया।

इस वीकेंड OTT पर आएगा सस्पेंस और थ्रिलर का दुमदार डोज

साल 2008 से ही आईपीएल में ले रहे हिस्सा

रवींद्र जडेजा साल 2008 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं और पहले सीजन वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। तब उन्होंने टीम के साथ आईपीएल 2008 का खिताब भी जीता था। इसके बाद आईपीएल 2012 ऑक्शन में CSK की टीम ने खरीद लिया। तब से ही वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अभिन्न अंग हैं। वह टीम के लिए कप्तानी की भूमिका भी निभा चुके हैं।

About reporter

Check Also

IPL 2025 के महाआगाज से पहले कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर उमड़ा फैन्स का हुजूम

क्रिकेट की दीवानगी का खुमार चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से उतरा नहीं था कि आईपीएल ...