Breaking News

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 24 नकलची परीक्षार्थी पकड़े गए

Ayodhya,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर की दो पालियों की परीक्षा में शनिवार को सचल दल की सघन तलाशी में 24 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। प्रथम पाली में टीआरसी महाविद्यालय, बाराबंकी (TRC College, Barabanki) में सचल दल की छापेमारी में 12 परीक्षार्थी नकल करते धरे गए।

अवध विवि के एलएलबी परीक्षा में 24 नकलची परीक्षार्थी पकड़े गए

वही सुल्तानपुर के केएनआई में 6, साकेत कालेज, अयोध्या में एक परीक्षार्थी धरा गया। दूसरी ओर द्वितीय पाली की परीक्षा में सचल दल ने परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में 5 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इन परीक्षार्थियों पर परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही की गई।

केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया लखनऊ में करेंगे राष्ट्रव्यापी ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का नेतृत्व

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी (Dr Vijayendu Chaturvedi) ने बताया कि एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय सेमेस्टर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न जनपदों के केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा संचालन को परखा जा रहा है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

About Samar Saleel

Check Also

प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती के इलाज में हुई परेशानी, हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश किया रेफर

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशी जिला अस्पताल से एक गर्भवती को नवजात गहन चिकित्सा इकाई सुविधा के लिए ...