Breaking News

सीलिंग फैन के हैंगिंग रॉड से मारकर पिता की हत्या, पैसा न देने पर नाबालिग बेटा बना कातिल

प्रयागराज:  शराब के लिए पैसा न देने पर नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर दी। विवाद के दौरान उसने सीलिंग फैन के हैंगिंग रॉड से वृद्ध पिता के सिर पर वार कर दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर घर से भागकर चौराहे पर पहुंचा और वहां पर पीकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी तो वह दंग रह गए। पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कौंधियारा क्षेत्र के सेहरा गांव के रहने वाले भारत लाल पटेल खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो गई है, जबकि दो बेटियां और बेटा घर पर ही रहते हैं। इकलौता बेटा 16 साल का है और वह शराब का आदी हो चुका है। बृहस्पतिवार को रात करीब ग्यारह बजे बेटा घर पहुंचा और पिता भरत लाल से पैसे मांगने लगा। पैसा देने से मना करने पर पिता-पुत्र में विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान घर में रखे सीलिंग फैन लटकाने के रॉड से बेटे ने पिता के सिर पर हमला कर दिया। इससे भारत लाल की मौके पर ही मौत हो गई।

About News Desk (P)

Check Also

‘किसान करता था सुसाइड, लोग बोलते जहां से गड्ढा शुरू वहीं से UP…’; सीएम योगी की 10 बड़ी बातें

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ...