लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) के निर्देशानुसार लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा त्रिदिवसीय साईकिल यात्रा (Three-Day Cycle Yatra) शुभारंभ विवेकानंद द्वार (Vivekanand Gate) से हुआ। यह साइकिल यात्रा ‘एक देश, श्रेष्ठ देश- प्रगति पथ पर हमारा देश’ (Ek Desh, Shrestha Desh- Pragati Path Par Hamara Desh) स्लोगन के साथ हुई। साईकिल यात्रा की शुरूआत प्रातः 8 बजे से एलयू के विवेकानंद द्वार से कुलपति प्रो आलोक कुमार राय (Pro Alok Kumar Rai) द्वारा गुब्बारे छोड़ने और एक छात्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू हुई।
कुलपति ने स्वयं इस साईकिल यात्रा में भाग लिया। उनके साथ प्रति कुलपति प्रो मनुका खन्ना, कुलसचिव विद्यानन्द त्रिपाठी, क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो अजय कुमार आर्य, संकायाध्यक्ष कॉलेज विकास परिषद प्रोफेसर अवधेश कुमार, संकायाध्यक्ष प्रबंधन प्रोफेसर संगीता साहू, चीफ प्रोवोस्ट प्रोफेसर अनूप सिंह, डॉ मोहमद तारिक, इत्तियादि तथा सैकडों साईकिल यात्रियों ने भाग लिया।
यह साईकिल यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से होते हुए परिवर्तन चौक, रेजीडेंसी और इमामबाड़ा होते हुए शिया पी जी कॉलेज पहुँची, जहाँ कुलपति और सभी साईकिल यात्रियों का जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ। इसके बाद यह साईकिल यात्रा ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज मड़ियांव पहुँची। उसके बाद रामेश्वरम इंस्टीट्यूट, बोरा इंस्टिट्यूट होते हुए बक्शी का तालाब में भ्रमण किया। उसके बाद साईकिल यात्रा का स्वागत चन्द्र भानु गुप्ता महाविद्यालय में हुआ।
इसके बाद यह यात्रा बक्शी के तालाब ब्लॉक के लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए गाँव सोनवा पहुँची जहाँ पर समस्त ग्रामीण और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा शानदार स्वागत किया गया स्कूल के बच्चों ने कई प्रकार के प्रतियोगिताओ में भाग लिया और अच्छे अच्छे पोस्टर बना के विश्विद्यालय के टीम के साथ आये अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। इसके बाद यह यात्रा बक्शी के तालाब गाँवो का भ्रमण करते हुए जीसीआरजी महाविद्यालय पहुँची, जहाँ पर समस्त साइकिल यात्री रात्रि में विश्राम करंगे और कल प्रातः चंद्रिका देवी मंदिर होते हुए मॉल रोड के गांवों का भ्रमण करते हुए आदर्श महाविद्यालय माल पहुचंगे। रात्रि विश्राम कुवंर आसिफ अली संजू मियां महाविद्यालय रहीमाबाद में होगा।
साइकिल यात्रा के प्रभारी प्रोफेसर अवधेश कुमार ने बताया यह साइकिल यात्रा आपसी सौहार्द एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं जन जागरण के लिए की जा रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने शिया कॉलेज में साइकल यात्रियों के स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आजकल के डिजिटल युग में हम सभी शारीरिक श्रम से दूर होते जा रहे हैं, यह साइकिल यात्रा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस के बीच में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है। इस साइकिल यात्रा के दौरान ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के साथ-साथ गांव का भ्रमण भी शामिल है, जिससे विद्यार्थियों में अपने ऐतिहासिक स्थलों के प्रति एक रुचि उत्पन्न हो सके।
Lucknow University: NSS Camp के चौथे दिन रसूलपुर कायस्थ में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
साइकिल यात्रा के मैनेजर कौशल सिंह बर्फवाल, डिप्टी मैनेजर डॉक्टर अरुण कुमार एवं कोऑर्डिनेटर डॉ रंजीत यादव हैं। यह साइकिल यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद, फिजिकल एजुकेशन डिपार्मेंट एवं कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रही है। यात्रा के पहले दिन ही छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों में अत्यधिक उत्साह एवं इस कार्यक्रम में 500 से भी अधिक संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रोफेसर अजय कुमार आर्य ने बताया कि साइकिल यात्रा का समापन 26 मार्च को 4:30 बजे गौरव स्थल गेट नंबर 2 लखनऊ विश्वविद्यालय पर संपन्न होगा। इस साइकिल यात्रा में लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।