Breaking News

दिल्ली से आए पांच युवकों में दो नदी में बहे, एक को बचाया, दूसरे की ढूंढ में SDRF का रेस्क्यू जारी

देहरादून:  ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

शुक्रवार को अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं दूसरा युवक मयंक (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीएआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी है।

About News Desk (P)

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन, 35 से अधिक महिला पुलिस कर्मी ‘लेडी सिंघम’ की उपाधि से सम्मानित

Lucknow। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (Baidehi Welfare Foundation) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक ...