Breaking News

‘संघर्ष में अबतक मारे गए 50000 फलस्तीनी’, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आकड़े

इस्राइल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष दिन-प्रतिदिन और तनावपूर्ण होता हुआ जा रहा है। इसी बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस युद्ध में जान गवाने वाले फलस्तीनी लोगों की संख्या को लेकर रविवार को ताजा आकड़े जारी किए है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइल-हमास युद्ध में अब तक 50,000 से अधिक फलस्तीनी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, 113,000 से अधिक लोग इस युद्ध में घायल हुए हैं।

आकड़े में ताजा हमले में हुए मौतों का भी जिक्र
मंत्रालय द्वारा जारी आकड़े में ये भी बताया कि पिछले सप्ताह इस्राइल के हवाई हमलों के बाद से 673 और लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि इन आंकड़ों में नागरिकों और लड़ाकों के बीच कोई अंतर नहीं किया गया है, यानी यह आंकड़े दोनों के लिए मिलाकर दिए गए हैं। इस हिंसा ने गाजा में बहुत बड़ी तबाही मचाई है और वहां के लोग भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं।

गाजा में एक बार फिर पहुंची इस्राइली सेना
इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता टूटने के बाद एक बार फिर से इस्राइली सैनिकों की गाजा में वापसी हो गई। बीते बुधवार को इस्राइली सैनिकों ने एक बार फिर से गाजा को उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में बांटने वाले नेतजारिम कॉरिडोर पर कब्जा कर लिया। पहले चरण के युद्धविराम समझौते के बाद इस्राइली सैनिकों ने इस कॉरिडोर को खाली कर दिया था। साथ ही इस्राइली रक्षा मंत्री ने धमकी दी थी कि जब तक हमास बाकी बचे बंधकों को नहीं छोड़ता तब तक हमले जारी रहेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

इजरायल का बेरूत और दक्षिणी लेबनान पर बड़ा हमला, हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय को किया ध्वस्त

बेरूत। इजरायल-हिजबुल्ला के बीच नवंबर में हुए युद्ध विराम के बाद इजरायल (Israel) ने फिर ...