Breaking News

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी नेताओं के साथ की विशेष बैठक, संगठन मजबूती पर हुई चर्चा

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ओबीसी समाज के नेताओं के साथ विशेष बैठक की। बैठक बसपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में ओबीसी समाज के हितों और जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।

बसपा कार्यालय में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रदेशभर में संगठन की मजबूती के साथ आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रदर्शन और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने पर चर्चा हुई।

इस दौरान सभी को पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया। जनसंपर्क अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए। मायावती ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं। उनकी समस्याओं को जानें और समझें। पार्टी की नीतियों को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाएं।

About News Desk (P)

Check Also

फर्श पर फैला था खून ही खून, बुआ पर सात और दादी पर हथौड़े से एक वार; पोते साहिल ने इसलिए दोनों को मार डाला

मुरादाबाद:  मुरादाबाद में बुआ और दादी की हत्या करने वाले साहिल उर्फ सोनू ने हथौड़े ...