Breaking News

क्रिकेटर आंद्रे रसेल फिल्मों से शुरू करेंगे नई पारी

वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल अपने साथी क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के नक्शे कदम पर चलते हुये संगीत और फिल्मों के क्षेत्र में अपनी नयी पारी शुरू करने वाले हैं। ब्रावो के गाने ‘‘चैंपियन’’, ‘‘जैगरबम’’ और ‘‘ट्रिप अभी बाकी है’’ भारत में सफल रहे थे। लॉस एंजिलिस स्थित जैमिनीम्यूजिक ने 28 वर्षीय रसेल के पहले अलबम को प्रोड्यूस किया है। इसी कंपनी ने इस साल आये जस्टिन बीबर के हालिया अलबम ‘‘सॉरी’’ को भी प्रोड्यूस किया है।
एक बयान में रसल ने कहा, ‘‘यह सच है कि मैं प्रदश्र्य कला के क्षेत्र में संभावनायें तलाश रहा हूं। मैं इस साल अपना पहला अंतरराष्ट्रीय संगीत वीडियो लॉन्च कर रहा हूं और इसका मुख्य फोकस भारत है और इसके बाद संभव है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय करूं।

About Samar Saleel

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...