Breaking News

भारत की ये 5 रेलगाड़ियां तय करती हैं सबसे लंबी दूरी

भारतीय रेलवे को एशिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में गिना जाता है। आज यहां पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें 100-200 किलोमीटर नहीं बल्‍कि हजारों किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। हो सकता आपको यह सुनकर यकीन न हो लेकिन यह सच है। हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इन ट्रेनों में टॉप 5 में विवेक एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, नवयुग एक्सप्रेस, तेन जम्मू एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शामिल हैं। आइए जानें इनके बारे में…
विवेक एक्सप्रेस
कन्याकुमारी से डिब्रूगढ़ वाले रूट पर विवेक एक्सप्रेस चलती है। यह ट्रेन 4,213 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 80 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। करीब 56 जगह पर रुकती है।
हिमसागर एक्सप्रेस
हिमसागर एक्‍सप्रेस जम्मू से कन्याकुमारी के बीच की करीब 3714 किलोमीटर की दूरी तय करती है। हिमसागर एक्‍सप्रेस करीब 71 घंटे और 35 मिनट का वक्त लेने के साथ 72 जगहों पर पर रुकती है।
नवयुग एक्सप्रेस
नवयुग एक्‍सप्रेस कर्नाटक के मेंगलोर से जम्म-कश्मीर तक जाती है। यह करीब 3,685 किमी की दूरी तय करने में 68 घंटे और 20 मिनट में लेती है। 12 राज्‍यों से गुजरते हुए यह ट्रेन करीब 61 जगहों पर रुकती है।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेंगलुरू के यशवंतपुर से होकर असम के डिब्रूगढ़ तक जाती है। इस दौरान यह करीब 3,547 किमी की दूरी 68 घंटों में पूरी करती है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस करीब 33 स्टेशनों पर रुकती है।

तेन जम्मू एक्सप्रेस
तमिलनाडु के तिरुनल्वेली से जम्मू तक जाने वाली यह तेन जम्मू एक्सप्रेस करीब 3,561 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह करीब 70 घंटों का वक्त लेती है। इस दौरान यह करीब 70 जगहों पर रुकती है।

About Samar Saleel

Check Also

शिरुई महोत्सव में मैतई समुदाय को धमकी, कुकी नेता पर दर्ज हुई FIR; मणिपुर पुलिस ने शुरू की छापेमारी

इंफाल:  मणिपुर पुलिस ने दिल्ली कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (केएसओ) के अध्यक्ष पाओजाखुप गुइते के खिलाफ ...