Breaking News

अपने पति की इन बातो को भूल से भी ना करे किसी से शेयर…

महिलाओं के बीच सबसे फेवरेट टॉपिक होता है उनके पति या ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करना. कई बार मस्ती मजाक में महिलाएं अपने पति के बारे में बात करते करते कुछ ऐसी बातें शेयर कर बैठती हैं, जिस वजह से बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. आइए जानते हैं पति से जुड़ी कौन सी बाते कभी किसी से शेयर करने की भूल नहीं करनी चाहिए
मनमुटाव अक्सर देखा गया है कि जब भी पति से झगड़ा होता है, पत्नी मायके चली जाती हैं. मायके जाकर वे अपने परिवार के सामने या अपने किसी करीबी दोस्त को अपना दुखड़ा रोने लगती हैं. ऐसा में उन्हें उस वक्त सांत्वना तो मिल जाती है लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. दरअसल, अगर आप पति से मनमुटाव या झगडो़ं के बारे में मायके वालों से या दोस्तों से बातें शेयर करती हैं तो होने कि सम्भावना है कि वे आपके प्रति सहानुभूति जाहिर करें लेकिन दूसरी तरफ उनकी नजरों में आपके पति की इज्जत कम होने लगती है. आपका झगड़ा समाप्त भले हो जाए लेकिन आपके पति की जो बुरी छवि आपके मायके में बन चुकी है, उसे आप चाहकर भी मिटा नहीं पाएंगी.
सैलरी पति की सैलरी कभी भी किसी से शेयर ना करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी समाज में किसी का रुत्बा उसकी तनख्वाह  जायदाद से ही तय की जाती है.
डर, बीमारी अगर आपके पति को किसी वस्तु से भय लगता है तो यह बात किसी को ना बताएं. होने कि सम्भावना है कि लोग उनका मजाक उड़ाएं या उसका गलत लाभ उठाये. इसी तरह उनकी किसी भी बीमारी के बारे में औरों से डिस्कस ना करें, वर्ना लोग उनसे दूरी बनाने लगेंगे  इससे आपके पति की कठिनाई बढ़ सकती है.
उनके एक्स के बारे में जो बातें आपकी अपनी कहानी की न हो, किताब के उन अध्याय को किसी से नहीं शेयर करना चाहिए. आपके दोस्त  परिवार के सदस्यों का यह जानना महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके पति की जीवन में पहले कौन थी, उससे कैसे संबंध विच्छेद हुआ. अगर वह खुद अपने बारे में कुछ शेयर कर रहे हैं तो अच्छा है, लेकिन आप ऐसा न करें.

About News Room lko

Check Also

नीता अंबानी से काव्या मारन तक, ये हैं आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिलाएं

आईपीएल 2024 जारी है। आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। इन्हीं ...