लखनऊ हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या में शामिल हमलावरों की तस्वीर जारी हो गई है। लखनऊ पुलिस ने तस्वीर जारी करते हुए हत्यारे की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने यह भी कहा है कि संदिग्धों की सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इस नंबर पर दें जानकारी
पुलिस ने इसके लिए मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी जारी किए हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग मोबाइल न.- 9454400137 पर या मेल आईडी- [email protected] पर हत्यारे का सुराग दे सकते हैं। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया।
50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
बता दें कि रणजीत बच्चन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, विश्व हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रंजीत बच्चन की पत्नी के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही मृतक रंजीत की पत्नी को आवास, सुरक्षा और नौकरी देने की भी मांग की गई है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की रविवार सुबह लखनऊ के छतर मंजिल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।