Breaking News

शादी समारोह से चेन लूट

लखनऊ- राजधानी के मड़ियांव  थानाक्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने आई महिला से दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने  धक्का देकर चेन लूट ली। पुलिस ने भी पीड़िता की तहरीर लेकर कार्यवाही करने का दावा कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसैनपुर शाहजहांपुर निवासी विमल ने बताया कि सोमवार को मड़ियांव इलाके के केशवनगर में एक रिश्तेदार के घर में शादी समारोह था जिसमे शामिल होने वह पत्नी पुष्पलता संग आ रहे थे। केशव नगर मोड़ के पास पुष्पलता रिक्शे पर बैठ गई जबकि विमल पैदल ही पीछे चलने लगे। रिक्शा केशव नगर मोड़ से मुड़ा ही था कि पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने पुष्पलता के गले पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से पीड़िता जमीन पर गिर गई और बदमाश उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो एसएसआई कमलेश्वर मौके पर पहुंचे और पीड़ित को चौकी बुलाया। पुलिस चौकी पर ही मड़ियांव पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए तहरीर ली और कार्यवाही का आश्वासन देते हुये टरका दिया ।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...