Breaking News

डकैती के दौरान हुई थी माधुरी की हत्या

लखनऊ- राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में हुई एक निजी बीमा कंपनी की महिला एजेंट की हत्या का अनावरण करते हुये लखनऊ पुलिस ने  चार को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है की डकैती के दौरान महिला एजेंट की हत्या की गई थी। डकैतों ने इस घटना को अंजाम देकर मृतका का शव फंदे से लटका दिया था और घर में लूटपाट कर कर फरार हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आये। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर एक महिला सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया है। इस घटना में शामिल अन्य व्यक्ति फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि कृष्णपल्ली आलमबाग निवासिनी माधुरी पुत्री राममिलन (28) इलाहाबाद निवासी अपने प्रेमी राजेश मौर्या पुत्र देव नारायण के साथ पीजीआई इलाके के वृंदावन योजना तेलीबाग के सेक्टर-ए में किराए के मकान में रहती थी। पिछले 14 अप्रैल को सुबह माधुरी का शव दुपट्टे के सहारे घर के बाथरूम में खिड़की से लटकता पाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक घर का दरवाजा खुला हुआ था। दोपहर लगभग 12 बजे एक स्थानीय पड़ोसी माधुरी के घर किसी काम से गया और दरवजा खुला होने के चलते अंदर चला गया तो बाथरूम की तरफ देखते ही उसके होश उड़ गए जहां माधुरी का शव लटका हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना स्थल पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि पूरे घर में लड़ाई झगड़े के चलते सामान बिखरा है। देखने से लग रहा था कि सामान बिखरने के पीछे संघर्ष भी हुआ है। उधर मृतका की स्कूटी भी घर में ही खड़ी थी। पुलिस ने जांच में पाया कि माधुरी का प्रेमी राजेश एमआर के पद पर काम करता था। राजेश से संपर्क पर उसने बताया कि वह कई दिनों से बनारस में है अतः उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल शुरू की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों अजय कुमार जायसवाल, अंजनी साहू, गीता यादव उर्फ सुनीता यादव और हरीश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। जबकि आत्म प्रकाश मिश्रा उर्फ सोनू अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

रुड़की-लक्सर हाईवे पर डंपर में लगी आग, धुआं उठता देख चालक ने कूदकर बचाई जान

रुड़की-लक्सर हाईवे पर चलते डंपर में अचानक आग लग गई। आग लगता देख चालक ने ...