Breaking News

हिंदुस्तान के एक कॉलेज इंटर्न को अमेरिका में ठगी के जुर्म में हुई 60 महीने की जेल…

अमेरिका में हिंदुस्तान के एक कॉलेज इंटर्न को करीब 24 लोगों से 10 लाख डॉलर की ठगी करने वाले टेलीमार्केटिंग घोटाले में तकनीकी सहायता मुहैया कराने के जुर्म में 60 महीने की कारागार की सजा सुनाई गई है. न्याय विभाग ने सोमवार को बताया कि बिश्वजीत कुमार झा (21)  हिंदुस्तान में उसी कॉलेज के कई अन्य प्रशिक्षुओं ने कई लोगों को ठगा. ये सभी लोग हॉस्पिटैलिटी उद्योग प्रशिक्षण पर अमेरिका आए थे. झा की कारागार की सजा की अवधि समाप्त होने पर उसे प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा. न्याय विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पीड़ितों की आयु 58 से 93 वर्ष के बीच है  उनसे 1,180 डॉलर से 174,300 डॉलर तक की धनराशि ठगी गई.

न्यूपोर्ट पुलिस ने 20 नवंबर 2018 को टेलीमार्केटिंग घोटाले का पर्दाफाश किया जब जांचकर्ताओं ने न्यायालय के आदेश पर झा  साजिश रचने वाले अन्य सदस्यों के आवास पर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने घोटाले से संबंधित कई सामग्री बरामद की.

About News Room lko

Check Also

टेस्ला साइबरट्रक डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल…

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में एक मजबूत टीम बनाई थी। ...