जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार प्रातः काल स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी- 58 (SG 58) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट संख्या एसजी- 58 का टायर फटने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 189 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है एयरक्राफ्ट का टायर फटने से प्रातः काल 9.03 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।चार दिन में 16 फ्लाइट रद्द
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को लगातार चौथे दिन चार उड़ाने रद्द हुईं। पिछले चार दिन में कुल 16 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार एयरलाइंस के पास पिछले कुछ दिन से क्रू मेंबर्स की कमी है। इस कारण एयरलाइंस ने पिछले कुछ दिनों से भिन्न-भिन्न रूट पर संचालित होने वाली उड़ानों को रद्द किया है। इससे करीब 800 यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है।
Check Also
शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत
मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...