संसद का बजट सत्र आज से शुरु होने जा रहा है। आज सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण कराइ जाएगी। प्रोटेम स्पीकर सांसदों को शपथ दिलवाएंगे। उल्लेखनीय है कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चयन होना है। संसद के इस सत्र में आम बजट पारित किया जाएगा व तीन तलाक जैसे अन्य अहम् विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में मुख्य रहेंगे।इससे पहले रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नयी लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर सर्वदलीय मीटिंग का नेतृत्व किया। उन्होंने 19 जून को सभी राजनितिक दलों के प्रमुखों को ‘एक देश, एक चुनाव’ के मामले पर तथा अन्य अहम् विषयों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है। लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोला है कि लोक सभा का पहला सत्र नये उत्साह व सोच के साथ शुरुआत होना चाहिए।
इस सर्वदलीय मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, सूखा व प्रेस की स्वतंत्रता जैसे मामले उठाये। विपक्षी पार्टियों ने जम्मू और कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी की। बीजेपी ने भी रविवार को संसदीय दल की मीटिंग की। इसके जरिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी हिंदुस्तानियों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसे विधेयकों को लाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को परिलक्षित करें।