Breaking News

अक्षय कुमार की फिल्म का बदला नाम, द ग्रेट INDIA रेस्क्यू से हुआ,द ग्रेट भारत रेस्क्यू’

OMG 2 की सफलता के बाद अब अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं, जो माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित होने वाली है. बुधवार को अक्षय कुमार ने एक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिससे मालूम होता है कि एक बार फिर से उनकी इस फिल्म का नाम बदला गया है.

पहले ये फिल्म कैप्सूल गिल के नाम रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने इसे द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू नाम दिया था. हालांकि अब ये नाम भी बदल दिया गया है. फिल्म का नया नाम मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू है. मोशन पोस्टर जारी करने के साथ-साथ अक्षय कुमार ने ये भी जानकारी दी कि 7 सितंबर को इस फिल्म का टीजर आएगा. अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम भारत-इंडिया विवाद के बीच बदला गया है. नाम में पहले द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू था, जिसमें अब इंडिया की जगह भारत कर दिया गया है. हालांकि नाम क्यों बदला गया इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ बोला नहीं गया है

About News Desk (P)

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...