एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज सांसद पद की शपथ ग्रहण की. ओवैसी शपथ ग्रहण के लिए जब अपनी सीट से उठे तो बीजेपी के कुछ सांसदों ने जय श्रीराम व वंदे मातरम के नारे लगाना प्रारम्भ कर दिए. बीजेपी सांसदों को जय श्रीराम का नारा लगाते देखकर ओवैसी ने हाथ से संकेत करते हुए उन्हें वह नारे लगाने के लिए कहा. शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने भी जय भीम व अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया.बीते 2 दिनों से सांसदों को शपथ ग्रहण कराइ जा रही है. ओवैसी जैसे ही अपनी सीट से शपथ लेने के लिए उठे बीजेपी के मेम्बर जय श्रीराम व वन्दे मातरम का नारा लगाने लगे.हालांकि, इस दौरान ओवैसी ने माहौल को हल्का ही रहने दिया व हंसते हुए हाथ के इशारे से नारे लगाते रहो जैसा संकेत किया. शपथ ग्रहण लेटर लेते हुए उन्होंने प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार की तरफ देखकर बीजेपी सांसदों की ओर संकेत किया. इसके बाद उन्होंने शपथ ग्रहण की व जय भीम व अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाया.
हैदराबाद से सांसद ओवैसी से जब इस घटना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए बोला कि ऐसा लग रहा है कि मुझे देखकर ही बीजेपी के लोगों को जय श्रीराम याद आ जाते हैं. अगर ऐसा है तो अच्छी बात है व मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. अफसोस यह है कि उन्हें बिहार में हो रहे बच्चों की मृत्यु याद नहीं आई. आपकी जानकारी के लिए बताते चलेंकि ओवैसी नरेन्द्र मोदी सरकार व आरएसएस पर बेहद तीखे हमले बोलने के लिए पहचाने जाते हैं.