ऑफिशियल चेंजलॉग के मुताबिक सैमसंग Galaxy M40 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 152.36MB है। अपडेट का वर्जन नंबर M405DDU1ASF2/ M405FODM1ASF4/ M405FDDU1ASEB है। ()
कैसा है Samsung का M40
Samsung ने हिंदुस्तान में M40 को पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया था व यह Galaxy M-सीरीज़ में लॉन्च होने वाला चौथा Smart Phone है। आइए जानते हैं क्या है इस फोन के फीचर्स। सैमसंग ने अपने Galaxy M40 की मूल्य 19,999 रुपये रखी है। इस फोन की सबसे खास बात इसका इंफिनिटी O डिस्प्ले है। इस Smart Phone में 6.3-इंच HD+ इनफिनिटी O डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। बता दें कि Samsung Galaxy M का यह पहला Smart Phone है जो पिन होल या पंच होल डिस्प्ले है।
Galaxy M40
इस Smart Phone में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर व Adreno 612 GPU उपस्थित है।फोटोग्राफी के लिए Galaxy M40 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर व अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। ( – )