Breaking News

बाबा रामदेव बोले, राममंदिर बनकर रहेगा, हिन्दू-मुसलमानों के पूर्वज एक

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व में राम मंदिर बनेगा और राम जैसा चरित्र भी बनेगा। भगवान राम भारत राष्‍ट्र के पूर्वज हैं, मात्र हिंदुओं और मुसलमानों के नहीं। यह बात नांदेड़ में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम में हिस्से लेने जाने के दौरान मीडिया से कही।

योग गुरु ने कहा कि आस्‍था सबसे बड़ी चीज है और इस पर कुठाराघात नहीं करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर विवाद के आपसी सहमति से हल के लिए ‘बिचौलिए’ नियुक्‍त किए हैं लेकिन उनसे कुछ बड़ा परिणाम निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। हिंदू और मुसलमानों का डीएनए एक है। मुसलमान हमारे भाई हैं और हमारे पूर्वज एक हैं। राम केवल हिंदुओं के पूर्वज नहीं हैं, वह मुसलमानों के भी पूर्वज हैं। हमें अपने पूर्वजों का अनादर नहीं करना चाहिए।

योग गुरु ने आगे कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों को अपने पूर्वजों का गौरव बढ़ाना चाहिए। मुझे विश्‍वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में राम मंदिर भी बनेगा और राम जैसा चरित्र भी बनेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...