एयर इंडिया के एक विमान के 254 यात्री बाल-बाल बच गये। दिल्ली से आया एयर इंडिया का एक विमान आज यहां हवाई अड्डे पर उतरते समय एक पक्षी से टकरा गया। विमान बोइंग 787-8 में 254 लोग सवार थे। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि विमान के इंजन को नुकसान पहुंचा है। पायलट ने अपनी सूझबूझ से विमान की सुरक्षित लैंडिग करा दी। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 254 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
Tags 254 passengers air india flight bird Delhi Safe survivors
Check Also
‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...