Breaking News

लिविंग रूम में सुख-शांति व समृद्धि बरक़रार रखने के लिए अपनाए ये वास्तु टिप्स…

लिविंग रूम घर का सबसे ख़ूबसूरत कोना होता है यदि आप चाहते हैं कि लिविंग रूम की ख़ूबसूरती बरक़रार रहने के साथ घर में सुख-शांति  समृद्धि भी आए, तो यहां पर गए वास्तु टिप्स को अपनाएं

1. मुख्य द्वार के अच्छा सामनेवाला लिविंग रूम अत्यंत शुभ होता है

2. साथ ही पूर्व  उत्तर दिशा की तरफ़ अधिक खुले हुए लिविंग रूम भी शुभ फलदायी होते हैं

3. प्रकाशमय लिविंग रूम भी वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माने जाते हैं

4. ऐसा लिविंग रूम जिसकी खिड़की बहुत बड़ी तथा अंदर की ओर खुलनेवाली हो, उसे न ख़रीदें, क्योंकि ये वास्तु की दृष्टि से अशुभ होता है

5. लिविंग रूम की दीवार से सटे फर्नीचर्स सौभाग्यवर्द्धक माने जाते हैं परंतु सोफा के अच्छा पीछे खिड़की या दरवाज़े का होना अशुभ होता है, ऐसे में दीवार पर आईना लगाकर इस गुनाह को दूर  किया जा सकता है

6. लिविंग रूम में धारदार फर्नीचर न रखें इससे परिवार के सदस्यों को क्षति पहुंच सकती है

7.  वास्तु के अनुसार लिविंग रूम में अधिक से अधिक खिड़कियां होनी चाहिए

8. ड्रॉइंग रूम में अपने पूर्वजों की फोटो लगाई हैं, तो व्यवस्थित तरी़कें से रखें

9. ड्रॉइंग रूम में ताज़े फूलों का वॉस रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

10. ड्रॉइंग रूम के मुख्य दरवाज़े पर तोरण ज़रूर लगाएं

11. रूम में ग़ुस्से, उदासी, मृत्यु  रोने वालाी फोटो न लगाएं

About News Room lko

Check Also

गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती थीं ये पांच महिलाएं

महात्मा गांधी के जीवन और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण थी। ...