मानव शरीर में दांत व जबड़े की हड्डी को बनाने वाले एक खास तरह के जीन्स व मोटापे का संबंध दांतों के सड़ने व बेकार होने से है. किसी आदमी की आनुवांशिक विशेषताओं जैसे मोटापा, एजुकेशन व व्यक्तित्व का संबंध भी दांतों की बीमारियों से जोड़ा गया है.
जीन्स से किस तरह दांतों की बीमारी का है खतरा
ब्रिटेन में ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का बोलना है कि दांतों की खराबी व पीरियडऑनटाइटिस, जिसे मसूड़ों की बीमारी भी बोला जाता है, दुनिया में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली दांतों की बीमारी है. पर दूसरी बहुत सी बीमारियों की तरह अभी तक इस बारे में बहुत ज्यादा कम ही जानकारी मिल सकी है कि जीन्स से किस तरह दांतों की बीमारियां होने का खतरा होता है. शोधकर्ता अभी तक इसका कारण नहीं बता पाए हैं कि दो लोग, जो एक जैसी चीजें ही खाते हैं व अपने मुंह की देखभाल भी एक ही तरह से करते हैं, उनके दांतों में भिन्न-भिन्न कीटाणु व इंफेक्शन कैसे हो जाता है?