प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की गूंज व इसकी छाप देश के हर कोने में देखने को मिल रही है। गली-गली में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कहीं भी कूड़ा नजर आए। देश के तमाम हिस्सों में तो इसकी झलक देखने को तो मिल ही रही है, अब यह लोकतंत्र के मंदिर में पहुंच गया है।
शनिवार को संसद में ऐसा नजारा देखने को मिला जो इससे पहले कभी नहीं देखने को मिला। संसद के परिसर में भाजपा के महान मंत्री व सांसद खुद झाड़ू लेकर सफाई करने पहुंचे।न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद परिसर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अगुआई में यह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
हेमा मालिनी ने लगाई झाडू
मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी व हमीरपुर से भाजपा सांसद व केंद्रीय प्रदेश मंत्री अनुराग ठाकुर संसद में झाड़ू लगाते हुए दिखे।