Breaking News

बिना बाजुओं-पैरों के जन्मीं थी एमी ब्रूक्स,बनाया अपनी शारीरिक अक्षमता को…

अमेरिका की रहने वाली 37 वर्ष की एमी ब्रूक्स का जन्म बिना बाजुओं  बिना पैरों के हुआ. इसे लेकर उनके माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया. तब पिट्सबर्ग के ब्रूक्स परिवार ने उन्हें गोद लिया. बड़े होने पर उन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को अपनी ताकत बनाया. अब एमी कुकिंग से लेकर सिलाई, फोटोग्राफी  डिजाइनिंग तक कर रही हैं. इतना ही नहीं वे मोटिवेशनल स्पीकर बनकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं.मुंह, ठोढ़ी  कंधे की मदद से फोटोज़ खींचती हूं
एमी अपना यूट्यूब चैनल ‘हाऊ डज शी डू इट’ भी चलाती हैं. एमी ने कहा- जन्म के बाद मेरे पैरेंट्स ने अस्पताल के स्टाफ से बोला था कि मुझे एक कमरे में बंद कर दें  खाना-पीना भी न दें. मैं अपने मुंह, ठोढ़ी  कंधे की मदद से फोटोज़ खींचती हूं. खुद के वीडियो बनाती हूं. इन वीडियो पर कई लोग नकारात्मक कमेंट करते हैं. लेकिन मैं सिर्फ पॉजिटिव कमेंट्स पर ध्यान देती हूं, क्योंकि निगेटिविटी पर ध्यान देना समय की बर्बादी है.

सिलाई सीखना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही
एमी ने कहा- मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि सिलाई सीखना रही. इसकी मदद से मैं हैंडबैग बनाकर औनलाइन बेचती हूं. मेरे पैरेंट्स को हमेशा से लगता था कि मैं इंडीपेंडेंट बनूंगी  उन्होंने कभी मुझे यह एहसास नहीं होने दिया कि मैं किसी से कम हूं बल्कि हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया.

 

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...