Breaking News

हाफिज सईद को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

इस्लामाबाद। लाहौर से गुंजरवाला जाते समय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगाना हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि काउंटर टेरेरिज्म विभाग ने उसकी गिरफ्तारी की है। वह मुंबई हमले का मास्टर माइंड है। उसे 2009 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले आतंकवाद निरोधी अदालत (ATC) ने सोमवार को मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद और तीन अन्य को जमानत दे दी थी। डॉन न्यूज के मुताबिक, यह फैसला मदरसे की भूमि को अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के एक मामले में लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सईद के अलावा हाफिज मसूद, आमेर हमजा और मलिक जफर को 31 अगस्त तक 50,000 पाकिस्तानी रुपए के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी गई थी।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...