Breaking News

प्रियंका ने ड्वेन जाॅनसन को बधाई

फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हाॅलीवुड फिल्म ‘‘बेवाॅच’’ के सह कलाकार ड्वेन जाॅनसन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके जीवन में एक सकारात्मक शक्ति बनने के लिए वह उनके प्रति आभारी है। ड्वेन दो मई को 45 साल के हो गये। फिल्म ‘‘क्वांटिको’’ की इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस अभिनेता के साथ खुशनुमा पल वाला एक फोटो साझा किया जिसमें दोनों ने 2017 आॅस्कर समारोह के दौरान रेड कार्पेट पर साथ में वाॅक किया था।
प्रियंका ने इस पोस्ट में लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो..द राॅक आप उन सबसे अच्छे लोगों में से एक है जिनसे मैं मिली हूं। आपके साथ काम करने वाले हरेक व्यक्ति के लिए आप हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें एक सकारात्मक शक्ति के रूप में मौजूद रहने के लिए आपका धन्यवाद। यहां मेरी कामना है कि आपको जीवन में ढेर सारा प्यार, खुशियां व आनंद मिले।’’ इन दोनों कलाकारों की जैक एफरॉन और एलेक्जेंद्रा डैडेरियो के साथ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘‘बेवॉच’’ आ रही है जो 25 मई को रिलीज होने जा रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

वेब सीरीज कास्टिंग आउच सीजन-2 जून में होगी रिलीज

Entertainment Desk। निर्देशक मनोज देशपांडे (Director Manoj Deshpande) की सफल वेब सीरीज कास्टिंग आउच हंगामा ...