सीबीआई ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा का काम तीन निजी फर्मों को देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य सचिव तरूण सीम के आवास एवं कार्यालय पर आज छापे मारे। 1992 बैच के आईआरएस अधिकारी सीम, सुरक्षा फर्मों नाइटवॉच, इनोविजन और एसआईएस इंडिया एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों के आपात क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने का काम तीन निजी सुरक्षा एजेंसियों को सौंपने के दौरान अनियमितताएं की गईं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस काम की कुल लागत करीब 10.50 करोड़ रुपए थी और इससे राजकोष को भारी नुकसान हुआ। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आरोपी के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर आज छापे मारे गए।’’
Tags cbi former health secretary IRS officer raid Tarun seam
Check Also
केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...