रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद पहली बार मैदान पर खेलने उतरे युवराज सिंह फ्लॉप रहे। ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में अपना पहला मैच खेल रहे युवराज सिंह का बल्ला नहीं चला। वैंकूवर नाइट्स के विरूद्ध टोरंटो नेशनल्स की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने 27 गेंदों पर केवल 14 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने एक भी चौका व छक्का नहीं लगाया।उनकी इस पारी के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें घेरा व उनके प्रदर्शन के लिए आलोचना की।
फैंस ने बोला कि युवराज सिंह को ऐसी पारी के बाद रिटायरमेंट ले लेना चाहिए क्योंकि अब वह उस फॉर्म में नहीं खेल रहे हैं।
युवराज की टीम में ब्रेंडन मैकुलम, कीरोन पोलार्ड व मिचेल मैकक्लेनेघन जैसे क्रिकेटर भी थे। वैंकूवर नाइट्स में शोएब मलिक, आंद्रे रसेल, टिम साउदी व रैसी वान डेर दुसैं जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। युवराज सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोला था। युवी के फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार था कि युवी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते नजर आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। युवी आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, हालांकि उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।