Breaking News

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर वापस लौट सकते हैं ये…

तकरीबन दो वर्ष पहले मुख्य कोच का पद छोड़ गए चंडिका हाथुरुसिंघा एक बार फिर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर लौट सकते हैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बोला है कि हाथुरुसिंघा राष्ट्रीय टीम के कोच पद के उम्मीदवार हो सकते हैं कुछ दिनों बाद बांग्लादेश  श्रीलंका वनडे सीरीज खेलेंगी  हाथुरुसिंघा श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच है इस सीरीज के बाद बीसीबी उनसे बात करेगी वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के दौरान खालिद महमूद टीम के अंतरिम कोच होंगे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान

हसन ने क्रिकइंफो को बयान दिया , ‘हमने मुख्य कोच, तेज गेंदबाजी कोच  फीजीयो खोजने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है चूंकि वनडे सीरीज प्रारम्भ होने वाली है इसलिए हमें हाथुरुसिंघा से बात करने की इजाजत नहीं है सीरीज के बाद जब ब्रेक होगा  अगर वो चाहेंगे तो वह कोच पद के उम्मीदवार हो सकते हैं हम जल्द से जल्द कोच चाहते हैं हम कोच लोगों से बात कर रहे हैं लेकिन कुछ कोच इस समय अपने कामों में व्यस्त हैं ‘ उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली अहमियत है कि कोच ऐसा हो जिसको राष्ट्रीय टीम के साथ कार्य करने का अनुभव हो हम उन लोगों को भी देख रहे हैं जिन्होंने पहले उपमहाद्वीप की टीमों के साथ कार्य किया है

हाथुरुसिंघा ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ कार्यकाल अभी 16 महीने का  बचा है वह बांग्लादेश टीम के कोच का पद छोड़कर 2017 में श्रीलंका टीम के कोच बने थे लेकिन दुनिया कप में टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खेल मंत्री ने कोचिंग स्टाफ में परिवर्तन की बात कही थी ऐसी पूरी आसार है कि बांग्लादेश की सीरीज के बाद हाथुरुसिंघा को कोच पद से हटा दिया जाए

About News Room lko

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...