Breaking News

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर याद किए गए शहीद,परिजनों का हुआ सम्मान

रायबरेली। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल शहीद सैनिकों की पुण्य स्मृति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित कारगिल शहीद सैनिक नायक राजेन्द्रकुमार यादव (शहादत तिथि 03 सितम्बर, 1999) ग्राम मुतवल्लीपुर पोस्ट विशुनदासपुर तहसील डलमऊ रायबरेली की माता सुन्दारा के साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामेश्वर नाथ तिवारी ने परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और कारगिल शहीद सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण किया।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा शहीद सैनिक की माता सुन्दारा व पत्नी ललिता देवी को अंगवस्त्र एवं रू 2 हजार का चेक तथा इसी प्रकार राजेश्वरी पत्नी शहीद अवधेश बहादुर सिंह, रामकुमारी पत्नी शहीद सैनिक सुदामा सिंह, कमला देवी पत्नी शहीद सैनिक शिवनायक सिंह, रामादेवी पत्नी शहीद सैनिक पारसराम, श्रीचन्द्र पत्नी शहीद सैनिक मनोहर, धनपत पत्नी शहीद सैनिक सिंगमैन लाल बहादुर सिंह, हीरामनी पत्नी शहीद सैनिक नायक फतेहबहादुर सिंह एवं अरूणा देवी पत्नी शहीद सिपाही राम कुमार सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर तथा 2 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया।
कर्नल सूर्यबली सिंह ने आये हुए सभी शहीद सैनिक परिवारों के प्रति संवेदना वक्त करते हुए कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए तथा राष्ट्र के गौरव के लिए बलिदान हुए शहीद सैनिक को नमन करता हूं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि यदि किसी सैनिक या शहीद सैनिक के परिजनों को समस्या हो तो तत्परता से कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहाकि जिला प्रशासन हमेशा देश के सैनिकों के प्रति तत्पर है। कार्यालय के सभा कक्ष में एक सभा आयोजित की गयी। जिसमें सूबेदार मेजर गगन राज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्यबली सिंह एवं स्टाफ के महेन्द्रर सिंह राठौर, उमेश वर्मा, राम मनोहर मिश्र, गिरीशम कुमार बाजपेयी, कंधई लाल, अंनत द्विवेदी, राहूल कुमार सहित शहीद सैनिक परिवारों के सदस्यगण उपस्थि थे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...