गोरखपुर. चौरीचौरा स्थित 4000 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से लगभग 200 घरों की बिजली बाधित हो गई। इसके चलते लोगों को परेशानी झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रविवार की सुबह से ही चौरीचौरा विद्युत सर्विस स्टेशन से की जा रही बिजली सप्लाई के आने और जाने का सिलसिला जारी रहा। लगभग 3:00 बजे के करीब ट्रांसफार्मर के जलते ही इलाके की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गयी। स्थानीय लोगों की माने तो कई दिनों से ट्रांसफार्मर से कम वोल्टेज की बिजली प्राप्त हो रही थी। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने रोड किनारे लगे इस ट्रांसफार्मर पर ध्यान नहीं दिया,जिसके कारण 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। विद्युत विभाग की इस लापरवाही का खामियाजा बरबस ही आम आदमी उठाने को मजबूर है। इस संबंध में एसडीओ पुनीत निगम से पूछने पर उन्होंने बताया कि 400 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है इस खराबी को सोमवार तक दूर कर विद्युत सेवा बहाल कर दी जाएगी।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल