बीनागंज। सुबह 6 बजे पार्वती नदी के घाट से शिव के जयकारें और नदी के घाट पर कावड़ की विशेष पूजा पाठ कर नगरवासियों ने कावड़ यात्रा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर के नागरिकों एवं अन्य सामाजिक दलों युवा और सम्मानीय पुरुषों के कंधे पर कावड़ और उसमें जल भर कर सभी महादेव के जयकारे लगाते हुए, साथ ही नाचते झूमते जयघोष करते हुए सभी के चेहरे में भगवान शिव के लिए भक्ति भरे भाव साफ़ तौर पर झलक रहे थे।
युवाओं ने शहर के निचले बाजार से बस स्टैंड स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर तक नाचते गाते यात्रा निकाली। यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। शहर के मेन बाजार से यात्रा निकलने के बाद चाचौड़ा रोड से गोया रोड होते हुए कावड़ यात्रीयों ने चोडारेश्वर धाम महाकाल मंदिर पैदल चलकर पहुंचे। वहां पहुंचकर कावड़ियों द्वारा भगवान शंकर के प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक कर नगर की खुशहाली की मंगल कामनाएं की।