बिहार के नालन्दा जिले से एक बड़ी समाचार सामने आई है। बोला जा रहा है कि वेना थाना क्षेत्र के पचौड़ा गांव में बारात में खाना खिलाने को लेकर हुए टकराव में वर व वधू पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान शराती पक्ष के लोगों ने बारातियों को सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा।
जानकारी के मुताबिक, इस हमले में महिला सहित करीब 10 बाराती जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद सारे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रमीणों के कोशिश से घायल बारातियों को उपचार के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में लाया गया, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। घायल बारातियों ने बताया कि वे लोग हरनौत प्रखण्ड से वेना थाना इलाके के पचौड़ा गांव में बाराती लेकर आए थे, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी थे। रात 12 बजे तक जब शराती पक्ष के लोगों ने महिलाएं व बच्चों को न ही नाश्ता व न ही पीने के लिए पानी दिया।
इसके बाद कुछ बारातियों ने नाश्ते व पानी की मांग कर दी। इस बात पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच गाली- गलौज और तू तू मैं-मैं प्रारम्भ हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शराती पक्ष के लोग आग बबूला हो गए व सब मिलकर लाठी-डंडे से बारातियों पर टूट पड़े। बोला जा रहा है कि इस इस दौरान शराती पक्ष के लोगों ने महिला, बच्चे व युवकों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। बाद में मुद्दा बढ़ता देख लोकल लोगों की पहल पर मुद्दा शान्त हुआ।