बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को देशद्रोह केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देशद्रोह केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को बड़ी राहत देते हुए एक आदेश जारी किया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अब उनके खिलाफ पुलिस कारवाई और गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से यह भी कहा कि अब 25 जनवरी तक कंगना को बुलाकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि इस मामले में कई बार मुंबई पुलिस के बुलाने पर भी कंगना पूछताछ के लिए नहीं गई थीं, लेकिन जब कोर्ट से आदेश हुआ तो कंगना ने 8 जनवरी को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया था, लेकिन बयान दर्ज करवाने से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है.