Breaking News

17 साल के भारतीय निशानेबाज का जलवा, आखिरी दिन जीते दो गोल्ड मेडल

17 साल के युवा निशानेबाज आदर्श सिंह ने यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 12वीं सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल मास्टर्स निशानेबाजी प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में पुरुष और जूनियर वर्ग दोनों के स्वर्ण पदक जीत लिए। आदर्श ने दोनों क्वालिफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर कर शीर्ष स्थान हासिल किया था। हरियाणा के आदर्श ने पुरुष फाइनल में सेना के गुरमीत को नजदीकी मुकाबले में 27-26 से हराया।

छह निशानेबाजोंं के फाइनल में पंजाब के अनहद जवांडा 22 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में आदर्श ने चंडीगढ़ के विजयवीर सिद्धू को 30-27 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के आयुष सांगवान को 21 के स्कोर के साथ कांस्य पदक मिला।

About Aditya Jaiswal

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...