सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन जारी कर दिया है। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने पीटीआई भाषा से कहा कि कंपनी ने वेतन अपने आंतरिक संसाधनों से जारी किया है।
बीएसएनएल की एक कर्मचारी यूनियन ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि कर्मचारियों को जुलाई महीने के वेतन का भुगतान तय तारीख तक नहीं किया गया है। प्रबंधन ने यह भी नहीं बताया है कि वेतन का भुगतान कब तक किया जाएगा।
पुरवार ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन पांच अगस्त को जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बैंकों को कर्मचारियों के वेतन के लिए कोष स्थानांतरित किया जा चुका है। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) और बीएसएनएल लगातार घाटा उठा रही हैं और उन्हें कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में दिक्कत आ रही है।