Breaking News

हिलेरी ने बनाया नया राजनीतिक समूह

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे के खिलाफ लड़ने और पांच अहम प्रगतिशील समूहों के लिए फंड एकत्र करने के मकसद से एक नए राजनीतिक कार्य समूह का गठन किया है। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने अपने समूह ‘ऑनवर्ड टुगेदर’ के गठन की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मेरा यह मानना है कि मजबूत एवं जीवंत लोकतंत्र के लिए हर स्तर पर नागरिकों का शामिल होना सबसे अहम है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अब पहले से भी अधिक मानना है कि हमारे लोकतंत्र के लिए नागरिकों को भी अपने साथ जोड़ना अहम है। मैं इस बात से बहुत प्रोत्साहित हूं कि हर कोई संगठित होने और नेतृत्व करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है।’’ हिलेरी ने अपने समर्थकों से राजनीतिक सक्रियता की ‘‘अनूठी’’ भावना में योगदान देने की अपील की। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हिलेरी बदलते राजनीतिक परिदृश्य में अपनी नई भूमिका तलाशने की दिशा में काम कर रही हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

Charlie Chaplin: रोते हुए लोगों को हंसी से लोटपोट किया, ऑस्कर जीता, और फिर चोरों ने उसकी कब्र तक चुरा ली

चार्ली चैपलिन जिन्हें पूरी दुनिया मसखरा कहती है, जो लोगों को हंसाता रहता था। चेहरा ही ...