शनिवार को देश में पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है. आज देश की राजधानी समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल के दाम में 08 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 5 दिनों से पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा था. डीजल के दाम की बात करें तो 4 दिन की स्थिरता के बाद आज 05 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आने वाले दिनों में पेट्रोल व डीजल की मूल्य में व भी इजाफा देखने को मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आज पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए आपको क्या दाम चुकाना होगा-
पेट्रोल के दाम में हुई 05 पैसे की बढ़ोतरी
आईओसीएल की बेवसाइट से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी समेत तीन प्रमुख महानगरों में 05 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली है. वहीं, शुक्रवार को देश में पेट्रोल के दाम में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. आज हुई कटौती के बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य क्रमश: 71.92, 74.62, 77.58 व 74.70 रुपए प्रति लीटर हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नयी दिल्ली में इस माह पेट्रोल की दरों में कुल 96 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली है.
जानिए डीजल का भाव
डीजल के दाम की बात करें तो आज पेट्रोल की तुलना में डीजल के दाम में कम बढ़ोतरी हुई है. देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 05 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिली है. इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी में डीजल के दाम 65.16 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए हैं. वहीं, कोलकाता व मुंबई में दाम क्रमश: 67.54 व 68.31 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. इसके अतिरिक्त अगर चेन्नई की बात करें तो शनिवार को चेन्नई वासियों को डीजल खरीदने के लिए 68.84 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चुकाने होंगे.