रायबरेली/लालगंज. भारतरत्न स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजीव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक चर्चा भी की गयी।
कस्बे की ब्लाक काग्रेंस कार्यालय में राजीव गांधी की 26वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजीव जी के पंचायती राज,युवाओं को मताधिकार,मोबाइल एवं कम्प्यूटर(संचार क्रांति), सफल गुट निर्पेक्ष,बोडो आन्दोलन,खालिस्तान आन्दोलन, कश्मीर समस्या,लंका में शांति सेना जैसे जटिल समस्याओं को हल करके विश्व के पटल पर भारत को विशिष्ट पहचान दिलाने आदि विषय पर चर्चा की गई।
आयोजन में प्रो० अरूण सिंह “मुन्ना”, ब्लाक अध्यक्ष महेश शर्मा,प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ दीपेन्द्र गुप्ता, महेश सिसौदिया,अनूप बाजपेई,कमलेश यादव,राजेश भदौरिया,ब्रम्ह शंकर तिवारी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त कियें।
इस मौके पर धनीराम,राजकुमार द्विवेदी,सुरेश शर्मा, संजय सिंह,नितिन मिश्रा,आलोक सिंह,दिनेश दक्षित,रामबक्श, भवानी श्रीवास्तव,बजरंग सिंह,विकासगुप्ता,सुशील, शीतलाशंकर आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह