Breaking News

घर की रसोई का किस्मत से क्या है कनेक्शन, ये करें उपाय…

घर की रसोई में हमारा भोजन बनता है जो हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. घर की रसोई से स्वास्थ्य के अलावा धन सम्पन्नता और समृद्धि भी मिलती है. यही से रोजगार और करियर की दिशा और दशा निर्धारित होती है. अगर घर का किचन खराब हो तो व्यक्ति को धन और रोजगार की स्थितियां परेशान कर देती हैं.

इतना ही नहीं, घर का खराब किचन व्यक्ति की बीमारी का कारण भी बन सकता है. घर की महिलाएं किचन में कुछ परिवर्तन करके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को ठीक बेहतर बना सकती हैं.

कुंडली से कैसे जानें किचन की खराब हालत-
– कुंडली के एकादश भाव और दूसरे भाव से रसोई की स्थिति देखी जाती है.
– इन भावों में पाप ग्रहों के होने पर किचन में प्रकाश की समस्या होती है.
– अगर इन भावों में जल तत्व के ग्रह हों तो किचन में पानी की समस्या हो जाती है.
– इन भावों में शुभ ग्रह हों तो आम तौर पर किचन अच्छा और लाभदायक होता है.
– कुंडली में शुक्र के ठीक होने पर किचन तथा पूरे घर का वास्तु आमतौर पर ठीक होता ही है.

रसोई में किन बातों का ध्यान रखें-
– किचन को आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में रखें तो ज्यादा अच्छा है.
– उसमे सूर्य का प्रकाश जरूर आना चाहिए.
– किचन में बहुत सारा सामान भरकर अवरोध पैदा न करें.
– आग और पानी का स्रोत एक साथ नहीं होना चाहिए.
– जहाँ तक हो सके किचन में काले पत्थर का प्रयोग न करें.
– किचन के मसाले और बर्तन करीने से लगे रहने चाहिए.
– रात को सोने के पहले किचन की सफाई जरूर कर दें.
– किचन में भगवान का चित्र या मूर्ति न लगाएं.

किचन में गड़बड़ियां हों तो क्या उपाय करें-
– किचन में किसी भी तरह सूर्य के प्रकाश की व्यवस्था जरूर करें.
– अगर किचन गलत कोण में हो तो किचन का रंग हल्का पीला या नारंगी रखें.
– किचन की चारों दीवारों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं.
– किचन में चावल के ढेर में चांदी का सिक्का रक्खें, इससे धन की बचन आसान हो जाएगी.

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 23 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने पुराने कार्यों ...