Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम पुराने स्तर पर ही कायम, जानिये आज के महानगरों का रेट

क्रूड ऑयल के भाव में चल रहे छोटी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल के रेट में नरमी बनी हुई है दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के रेट पुराने स्तर पर ही कायम बने रहे एक दिन पहले भाव में 6 पैसे की तेजी आई थी वहीं डीजल के रेट में गुरुवार की ही तरह 5 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल के रेट में छोटी उठा-पटक का ही दौर जारी है दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल का रेट पुराने स्तर 72.01 रुपये प्रति लीटर पर ही बना रहा वहीं डीजल 5 पैसे गिरकर 65.25 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
शुक्रवार प्रातः काल कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 74.71 रुपये, 77.67 रुपये  74.81 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे इसी तरह कोलकाता, मुंबई चेन्नई में डीजल क्रमश: 67.63 रुपये, 68.41 रुपये  68.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है

जानकारों को उम्मीद है आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में  भी गिरावट आ सकती है इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56.54 डॉलर प्रति बैरल  ब्रेंट क्रूड 60.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...