Breaking News

उत्तर कोरिया ने जापान के समुद्री इलाके में दागी दो अज्ञात मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने  को जापान के समुद्री इलाके में दो अज्ञात मिसाइलें दागी। दक्षिण कोरिया की मिडिया ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ स्टाफ के हवाले से यह जानकारी दी। .योनहाप मीडिया के हवाले से दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ स्टाफ ने बयान जारी कर कहा, ‘ अन्य कोई मिसाइल के लांच के मद्देनज़र सेना सभी तरह की गतिविधियों पर नज़र रख रही है।’

उन्होंने कहा कि मंगलवार तड़के उत्तर कोरिया के तटीय क्षेत्र से जापान के समुद्री इलाके में दो अज्ञात मिसाइल दागी गयी। मिसाइल के प्रकार या उसकी दूरी को लेकर हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गयी। उल्लेखनीय है उत्तर कोरिया ने एक दिन पहले ही अमेरिका के साथ परमाणु निरस्तीकरण की बातचीत को पुन: शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके बाद आज यह मिसाइल दागी गयी है।

 

About News Room lko

Check Also

Charlie Chaplin: रोते हुए लोगों को हंसी से लोटपोट किया, ऑस्कर जीता, और फिर चोरों ने उसकी कब्र तक चुरा ली

चार्ली चैपलिन जिन्हें पूरी दुनिया मसखरा कहती है, जो लोगों को हंसाता रहता था। चेहरा ही ...