Breaking News

देहरादून से श्रीनगर जा रही एक जीप ड्राइवर का 3 महीने के लिए लाइसेंस सीज, ये वजह आई सामने

उत्तराखंड  में भीनए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान कटने लगे हैं. इसी क्रम में टिहरी आरटीओ  ने देहरादून से श्रीनगर जा रही एक जीप  का 20 हजार रुपए का चालान  काटा है.

साथ ही 3 महीने के लिए उसका लाइसेंस भी सीज  कर लिया है. ये चालान ओवरलोडिंग करने को लेकर काटा गया है. इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन किस तरह सख्ती बरत रहा है.

मामले में जीप संचालक  महबूब खान ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि उसकी जीप 8 सीटर है, पर वो 9 लोगों की सवारी लेकर श्रीनगर जा रहा था. जीप संचालक ने कहा कि एक एक्स्ट्रा सवारी लेकर जा रहा था तो प्रशासन ने उसका चालान काट दिया, जबकि ऐसे कई प्राइवेट बसें  हैं जो हर दिन सवारियां ढो रही हैं. उनके ऊपर कोई पाबंदी नहीं है.

बेरोजगारी की समस्या

जीप संचालक महबूब खान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसका लाइसेंसे भी 3 महीने के लिए सीज कर लिया गया है. ऐसे में उसे अब कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो ये तीन महीने कैसे अपना जीवन यापन करेगा. मालिक ने भी उसे नौकरी से निकाल दिया है. अब उसके पास बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...