Breaking News

10 सीएमएस छात्र फैलोशिप के लिए चयनित

लखनऊ. सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर के 10 मेधावी छात्रों ने भारत सरकार की किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई फैलोशिप) हेतु चयनित होकर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया। उक्त जानकारी देते हुए सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि केवीपीवाई फैलोशिप हेतु चयनित छात्रों को विज्ञान वर्ग में स्नातक तक की पढ़ाई के दौरान प्रति माह ५००० रुपये स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में २०००० रुपये वार्षिक मिलेगा तथा एमएससी स्तर की पढ़ाई के दौरान प्रति माह ७००० रुपये स्काॅलरशिप तथा आकस्मिक खर्चे के रूप में २८००० रुपये वार्षिक मिलेगा। सभी चयनित छात्रों को पाँच वर्षों की उच्चशिक्षा अवधि के दौरान 492000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।

चयनित छात्रों में अमोल मिश्रा,अर्पण भट्ट,धनंजय जोशी,दिव्यांश सिंह,कात्यायन राजमीत,प्रत्यूष मिश्रा, शुभ अग्रवाल,उत्कर्ष गुप्ता,अमन तिवारी एवं अमन वर्मा शामिल हैं।

यह फैलोशिप विद्यालयों तथा स्नातक स्तर के छात्रों को रिसर्च कैरियर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भारत सरकार की एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसका संयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलोर द्वारा किया जाता है। इस योजना में चयनित छात्र अपना आईडी कार्ड दिखाकर देश की किसी भी प्रसिद्ध नेशनल लेब्रोटरी,विश्वविद्यालय,लाइब्रेरी की सुविधा निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...